News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ओलंपिक पदक जीतने वाली देश की पहली भारतीय महिला एथलीट कर्णम मल्लेश्वरी ने उम्मीद जताई है कि मीराबाई चानू आगामी टोक्यो ओलंपिक में पोडियम हासिल करेंगी। दो बार की विश्व चैंपियन मल्लेश्वरी ने कहा, “मैं मीराबाई चानू से इस साल ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही हूं। उन्होंने पिछले ओलंपिक से काफी कुछ सीखा है और मुझे विश्वास है कि इस साल पदक जीतेंगी।”
जनवरी में खेलो इंडिया के सफल आयोजन के बाद सरकार ने अब 22 फरवरी से एक मार्च तक ओडिशा के भुवनेश्वर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन करने का फैसला किया है।
मल्लेश्वरी ने कहा, “एथलीट जितने अधिक टूर्नामेंट में भाग लेते हैं, उनके लिए उतना ही अच्छा है। जब हम ट्रेनिंग लेते थे तो हम पूरे साल कड़ी मेहनत करते थे और सिर्फ एक राष्ट्रीय और एक अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेते थे। इस मामले में हम आगे बढ़ सकते थे। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स निश्चित रूप से देश में एथलीटों को आगे बढ़ने में मदद करेगा।”
मीराबाई चानू ने 2017 में विश्व चैंपियनशिप और 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। 2000 के सिडनी ओलंपिक में कांस्य जीतकर इतिहास रचने वाली मल्लेश्वरी ने कहा कि देश में जूनियर भारोत्तोलक के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन ने उन्हें बेहतर एथलीट बनने में मदद की है।
उन्होंने कहा, “ अब भारत में भारोत्तोलकों के लिए बहुत सारी प्रतियोगिताएं हैं। उनके लिए अब युवा, जूनियर और सीनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिताएं हैं। लेकिन जब हम जूनियर वर्ग में थे तो हम किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए नहीं गए थे। अब एथलीटों के पास भाग लेने और उनमें बेहतर करने का मौका है।”