News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) पिछले साल अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहलवान रविंदर कुमार को प्रतिबंधित दवाई के सेवन का दोषी पाया गया है जिसके लिये उन पर चार साल का प्रतिबंध लगाया गया है। उनका विश्व चैंपियनशिप में जीता गया पदक भी छीना जा सकता है क्योंकि नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल ने उन सभी प्रतियोगिताओं में रविंदर के परिणाम हटाने के निर्देश दिये हैं जिनमें नमूना एकत्रित किये जाने के बाद इस पहलवान ने हिस्सा लिया था।