News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कैनबरा, 31 जनवरी (भाषा) कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद 42 रन और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने महिला टी20 त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में इंगलैंड को 5 विकेट से हराया। भारतीय स्पिनरों राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट चटकाये जबकि राधा यादव को एक विकेट मिला। इंगलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाये। जवाब में भारतीय शीर्षक्रम अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सका।
15 वर्ष की शेफाली वर्मा ने 30, जेमिमा रौड्रिग्ज ने 26 और स्मृति मंधाना ने 15 रन बनाये। वेदा कृष्णामूर्ति (7) और तानिया भाटिया (11) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। आखिरी ओवर में भारत को 6 रन की जरूरत थी। ऐसे में हरमनप्रीत ने शानदार छक्का लगाकर 3 गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिलाई। इससे पहले इंगलैंड के शीर्षक्रम के बल्लेबाज चल नहीं सके। सलामी बल्लेबाज एमी जोंस (1) और डैनी वियाट (4) जल्दी आउट हो गयीं। नताली स्किवेर (20) और फ्रान विलयन (7) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। इंगलैंड ने 10 ओवर में 4 विकेट 59 रन पर गंवा दिये। कप्तान हीथर नाइट ने 44 गेंद में 67 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। विकेटकीपर टैमी ब्यूमोंट ने 27 गेंद में 37 रन बनाये।