News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
तिरुवनंतपुरम, 30 जनवरी (भाषा) ओलंपियन अयोनिका पॉल और विजयवीर सिद्धू ने राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में मंगलवार को क्रमश: महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टी1 और जूनियर पुरुष 25 मीटर पिस्टल टी2 में जीत दर्ज की। अयोनिका ने 8 महिलाओं के फाइनल में टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल करने वाली अपूर्वी चंदेला और अंजुम मोदगिल जैसी निशानेबाजों को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया।
अयोनिका ने 252.0 का स्कोर बनाया। वह अपूर्वी के विश्व रिकार्ड 252.9 से केवल 0.9 अंक पीछे रही। अपूर्वी को आज 229.8 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। हिमाचल की शानदार शूटर जीना खिट्टा ने 251.1 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जीना ने इसके अलावा जूनियर महिला ट्रायल्स भी जीता। चंडीगढ़ के विजयवीर सिंह ने जूनियर पुरुष 25 मीटर पिस्टल में कुल 585 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की। उन्होंने तीन ‘इनर 10’ स्कोर बनाये जो दूसरे स्थान पर रहने वाले पंजाब के राजकंवर सिंह संधू से अधिक थे। राजकंवर को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।