News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। भारत के स्टार जेवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कोहनी की चोट से उबरने के बाद प्रभावी वापसी करते हुए एसीएनई लीग में 87.86 मीटर का थ्रो फेंककर टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। 22 साल के नीरज चोपड़ा 2019 में चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर रहे थे। उन्होंने अपने चौथे प्रयास में 85 मीटर का ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन मार्क हासिल किया। उन्होंने शुरुआत 81.76 मीटर से की और हर थ्रो के साथ बेहतर स्कोर करते गए। उनका दूसरा प्रयास 82 मीटर और तीसरा 82.57 मीटर का था। वहीं, भारत के रोहित यादव 77.61 मीटर का थ्रो फेंककर दूसरे स्थान पर रहे। बाकी तीन प्रतियोगी 70 मीटर के पार भी नहीं जा सके। नीरज चोपड़ा ने ट्वीट किया, ''प्रतिस्पर्धा में लौटकर अच्छा लग रहा है। सभी को उनकी शुभकामनाओं और सहयोग के लिए धन्यवाद।'' नीरज पिछले साल आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप, डायमंड लीग और एशियाई चैम्पियनशिप से चोट के कारण बाहर रहे थे। नीरज आखिरी बड़ा टूर्नामेंट जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में भाग लिया था जिसमें 88.06 मीटर के रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। नीरज का मई में ऑपरेशन हुआ। उन्हें साल के आखिर में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में उतरना था लेकिन एएफआई से हरी झंडी नहीं मिली। राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी केटी इरफान पैदल चाल में, अविनाश साबले पुरुषों के 3000 मीटर स्टीपलचेस और देश की मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले टीम भी ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी है।