News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय महिला हॉकी टीम को न्यूजीलैंड ने बुधवार (29 जनवरी) को तीसरे मैच में 1-0 से हरा दिया। मैच में एकमात्र गोल न्यूजीलैंड ने होप राल्फ ने 37वें मिनट में किया। इससे पहले भारतीय टीम ने पहले मैच में न्यूजीलैंड की डेवलपमेंट टीम को 4-0 से हराया था, लेकिन अगला मैच 1-0 से हार गई। भारत ने आक्रामक शुरुआत की और दूसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर बनाया, लेकिन उस पर गोल नहीं हो सका।
न्यूजीलैंड ने भी शुरू में दो पेनल्टी कॉर्नर बनाए, लेकिन भारतीय डिफेंस काफी मजबूत था। भारतीय कोच शोर्ड मारिन ने कहा, ''हमने डिफेंस में आज कुछ प्रयोग किये और न्यूजीलैंड को सर्कल में घुसने के मौके दिए। इस समय ये सारे प्रयोग करना सही है, क्योंकि हम ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं।''
दूसरे क्वार्टर में भारतीय स्ट्राइकरों ने पेनल्टी कॉर्नर बनाया, लेकिन मेजबान ने गोल नहीं होने दिया। मारिन ने कहा, ''हमारे खेल में मैच दर मैच सुधार आ रहा है और हम हर अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस समय नतीजे अहम नहीं बल्कि प्रक्रिया महत्वपूर्ण है।''
पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद न्यूजीलैंड ने तीसरे क्वार्टर की सकारात्मक शुरुआत की और 37वें मिनट में गोल कर लिया। आखिरी क्वार्टर में न्यूजीलैंड को दो और भारत को एक पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन गोल नहीं हो सका। भारतीय टीम चार फरवरी को ब्रिटेन से खेलेगी।