News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हरियाणा के झज्जर जिले से ताल्लुक रखने वाले पहलवान विरेंदर सिंह को अधिकतर लोग, 'गूंगा पहलवान' के नाम से जानते हैं। वे भारत के सबसे सफल पहलवानों में से एक माने जाते हैं। 1 अप्रैल 1986 को जन्मे विरेंदर सिंह 33 साल के हो गए हैं। वह दो दिन बाद यानी 30 जनवरी को नागपुर की अंजलि के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। विरेंदर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शादी का निमंत्रण भेजा है। उन्होंने ट्विट के जरिए प्रधानमंत्री को शादी में आने की गुजारिश की है। भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को अपनी शादी का निमंत्रण भेज रहा हूँ 🙏🏼 नागपुर क़ी अंजलि जिसके माता-पिता नही हैं.. और गूँगी-बहरी हैं उनसे 30 जनवरी को मंदिर में शादी करूँगा। आशा करता हूँ प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद मुझे ज़रूर मिलेगा ! #जयहिंद🇮🇳