News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय पुरूष टेबल टेनिस टीम का ओलंपिक में क्वालीफाई करने का सपना रविवार को लगभग टूट गया। क्वालीफाइंग स्पर्धा के प्ले आफ मुकाबले में टीम को चेक गणराज्य के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम अब छह से 12 अप्रैल तक थाईलैंड के बैंकाक में होने वाले एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के दौरान कट हासिल करने की कोशिश करेगी। दुनिया की नौंवे नंबर की भारतीय टीम में शामिल स्टार खिलाड़ी जी साथियान और अनुभवी शरत कमल से निचली रैंकिंग पर काबिज चेक गणराज्य से बेहतर करने की उम्मीद थी। लेकिन भारत को शुरूआती मैच में हार का सामना करना पड़ा। शरत और हरमीत देसाई की युगल जोड़ी थामस पोलंस्की और लुबोमीर जानकारिक की जोड़ी से हार गयी। शरत भारत के लिये एकमात्र विजेता रहे जिन्होंने जानकारिक को 3-1 से हराया। लेकिन साथियान के अपने दोनों एकल मुकाबलों में हार की वजह से भारत ने इस टूर्नामेंट से क्वालीफाई करने का मौका गंवा दिया। इससे पहले शनिवार को भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम भी अपने प्लेआफ मुकाबले में फ्रांस से 2-3 से हार गयी थी।