News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
न्यूजीलैंड को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पडा़। इससे पहले इसी मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में भी भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी थी। इन दो जीत के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है। मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल ने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही गप्टिल ने बुमराह को डेथ ओवर्स के बेस्ट गेंदबाजों में से एक बताया।
मार्टिन गप्टिल में मैच की अच्छी शुरुआत करते हुए 20 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 33 रनों की पारी खेली, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शादनार बॉलिंग करते हुए न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 132 रनों पर रोक दिया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने 17.3 ओवर में इस टारगेट को पूरा कर मैच जीत लिया। मैच के बाद गप्टिल ने भारतीय गेंदबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत ने शानदार बॉलिंग की। इस मैच में बहुत सारी डॉट बॉल रही, जिसका असर हमारी पारी पर पड़ा।
गप्टिल ने की बुमराह की तारीफ हार के बाद मार्टिन गप्टिल ने जसप्रीत बुमराह की डेथ ओवरों में बॉलिंग क्षमता की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ''हम कोशिश कर रहे थे, लेकिन हम दुनिया के डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करने वाले बेस्ट बॉलर (जसप्रीत बुमराह) के सामने थे। उनके पास शानदार स्लोअर और बाउंसर हैं। ऐसे में उन्हें मैच से दूर रख पाना मुश्किल होता है।'' इसके बाद मार्टिन गप्टिल ने कहा, ''उम्मी करता हूं कि अगले तीन मैच में वो खराब गेंदबाजी करेंगे।”
गप्टिल ने पिच को दिया दोष मैच के बाद मार्टिन गप्टिल ने न्यूजीलैंड की हार ठीकरा पिच पर फोड़ा। उन्होंने मैच के बाद कहा, ''हमने महसूस किया कि जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तब पिच धीमी और धीमी हो रही थी। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ रहा था बल्लेबाजी करना और मुश्किल होता जा रहा था। टॉप ऑर्डर के 3-4 बल्लेबाजों में किसी को लंबी पारी खेलने की जरूरत थी। हम स्कोर को बढ़ाने के लिए पार्टनरशिप नहीं कर पाए।''
इससे पहले खेले गए टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने 203 रन बनाए थे। पहले गेम के मुकाबले में इस बार पिच ज्यादा धीमी थी। उन्होंने कहा, ''इस बार थोड़ा अलग विकेट था। शुरुआत में बॉल ठीक आ रही थी। कॉलिन और मैंने सही शुरुआत की थी। छठे ओवर में हमने अपनी लय खोई और इसके बाद हम दोबारा उठ नहीं पाए।''
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की तारीफ की मार्टिन गप्टिल ने कहा, ''हम जानते थे कि हम ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं, लेकिन हमने कोशिश की। हमने शुरुआत में विकेट निकाले। पहले 6 ओवरों में हमारे गेंदबाजों ने अच्छा किया। जब विराट कोहली आउट हुए, उसके बाद हमें और विकेट की जरूरत थी। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाज की। हम इन दोनों की पार्टनरशिप को तोड़ने में नाकाम रहे।''