News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा के हस्तक्षेप के बाद नौकाचालक दत्तू भोकानल पर 2018 एशियाई खेलों के बाद लगे 2 साल के निलंबन को हटा दिया। भोकानल उस भारतीय चौकड़ी में से एक सदस्य थे जिसने एशियाई खेलों में पुरूष क्वाड्रपल स्कल्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था लेकिन उन्होंने एकल स्कल को बीच में ही छोड़ दिया था। उन्हें पिछले साल भारतीय नौकायन महासंघ (आरएफआई) ने प्रतिबंधित किया था। तब भोकानल ने कहा था कि नाव पलटने से वे गिर गये और वह उस दिन अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। बत्रा ने फैसले की समीक्षा को कहा जिसके बाद राष्ट्रीय नौकायन संस्था ने आईओए प्रमुख को सूचित किया कि भोकानल का निलंबन हटा दिया गया है।