News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आकलैंड, 23 जनवरी (भाषा) आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में खेलने के एक हफ्ते के भीतर न्यूजीलैंड में खेलने आई भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि क्रिकेटर अब उस स्थिति के करीब पहुंच रहे हैं जब स्टेडियम पर ही सीधे उतरकर खेलना शुरू करना होगा। भारत 5 मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मैच में शुक्रवार को न्यूजीलैंड से खेलेगा। इससे 5 दिन पहले ही भारत में आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ खत्म हुई है। कोहली ने पहले टी20 से पूर्व कहा,‘अब हम उस स्थिति के निकट पहुंच रहे हैं कि सीधे स्टेडियम पर लैंडिंग करके खेलना होगा।
कार्यक्रम इतना व्यस्त हो गया है लेकिन इतनी यात्रा करके अलग टाइम जोन वाले देश में आकर तुरंत ढल जाना आसान नहीं होता।’ उन्होंने कहा,‘मुझे यकीन है कि भविष्य में इन चीजों को भी ध्यान में रखा जायेगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा ही है जहां लगातार खेलना होता है।’ कोहली ने कहा,‘आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज़ थी तो हम मैदान पर काफी समय रहे। उससे पहले कुछ टी20 खेले। पिछले 3 मैच टी20 नहीं थे तो अब हमारे लिये यहां खेलना आसान होगा।’ उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में क्रिकेटरों को दूसरे देशों की तरह सिर पर नहीं बिठाया जाता लिहाजा यहां खेलना इत्मीनान से भरा होता है। उन्होंने कहा,‘न्यूजीलैंड दौरे पर राहत रहती है। हर दौरे पर इसकी बानगी मिलती है कि वहां क्रिकेट का क्या दर्जा है। यहां इसे काम की तरह लिया जाता है। यह जीवन का सबसे अहम पहलू नहीं है और न ही बहुत ज्यादा तवज्जो दी जाती है।