News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बैंकाक, 22 जनवरी (भाषा) शीर्ष भारतीय शटलर साइना नेहवाल थाईलैंड मास्टर्स बैडमिंटन के पहले दौर में बुधवार को यहां डेनमार्क के होजमार्क जार्सफेल्ट से हारकर बाहर हो गयी जिससे बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट से भारतीय चुनौती खत्म हो गयी। पांचवीं वरीयता प्राप्त साइना को 47 मिनट तक चले मुकाबले में 13-21, 21-17, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।
विश्व रैंकिंग में 18वें पायदान पर काबिज साइना का रिकार्ड इससे पहले 4-0 का था। साइना को इससे पहले इंडोनेशिया मास्टर्स के पहले दौर में भी हार का सामना करना पड़ा था। पुरुष एकल में भारत के किदाम्बी श्रीकांत, एच.एस प्रणय और समीर वर्मा भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गये। वर्मा को महज 39 मिनट तक चले मैच में मलेशिया के ली जि जिया ने 21-16, 21-15 से हराया। 5वीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत को इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रूस्तावितो ने 12-21, 21-14, 21-12 से शिकस्त दी। यह इस सत्र में लगातार तीसरी बार श्रीकांत की पहले दौर में हार थी। प्रणय को मलेशिया के लियू डिरेन से 17-21, 22-20, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।