News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ओलंपिक में दूसरा पदक जीतने के लिए तैयारियों में लगी विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने कहा कि उनसे लगाई जा रही उम्मीदों से उन्हें अधिक कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरणा मिलती है।पीबीएल में हैदराबाद हंटर्स की तरफ से खेलने के लिये यहां पहुंची सिंधु ने कहा, 'रियो से लेकर यहां तक मेरी जिंदगी काफी बदल गई है। मैंने कई मैच जीते और कुछ में मुझे हार मिली। जब मैं रियो गई तो तब मुझसे इतनी अधिक उम्मीदें नहीं थी लेकिन अब लोग मुझसे स्वर्ण पदक की उम्मीद कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'जब हर कोई मुझसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करता है तो मैं इसे सकारात्मक तौर पर देखती हूं। मैं इसे अतिरिक्त दबाव के रूप में नहीं देखती और इससे मुझे अधिक कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। यह आसान नहीं होगा लेकिन मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं।' विश्व में नंबर छह खिलाड़ी ने कहा कि ओलंपिक वर्ष में पीबीएल में खेलना अच्छा है क्योंकि यहां शीर्ष खिलाड़ियों से खेलने का मौका मिलेगा जो मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा, 'हमें पीबीएल में ताइ जु यिंग जैसी शीर्ष खिलाड़ियों से भिड़ने का मौका मिलेगा जो कि ओलंपिक वर्ष में मददगार होगा। हमें विदेशी खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को मिलेगा जो कि कई उपयोगी सुझावों के साथ आपसे जुड़ते हैं। यहां तक कि कुछ विदेशी प्रतिभाओं से बातचीत करके मुझे अपने खेल में सुधार करना है। वे उपयोगी सुझाव देते हैं जो आपको एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ने में मदद करते हैं।'