News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आगामी प्रतियोगिताओं पर होगी मंत्रणा
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली। भारतीय फ्लाइंग किक स्पोर्ट्स एसोसिएशन की सालाना बैठक दो फरवरी को सुखदेव विहार मैट्रो स्टेशन, ओखला नई दिल्ली में होने जा रही है। संगठन के महासचिव मास्टर नीरज कुमार का कहना है कि इस बैठक में खेल के समुन्नत विकास और आगामी प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तय की जाएगी।
विकास कुमार पासवान का कहना है कि भारतीय फ्लाइंग किक स्पोर्ट्स एसोसिएशन महिलाओं को इस खेल के माध्यम से आत्मरक्षा के गुर सिखाएगा। संगठन का उद्देश्य बेटियों और महिलाओं को आत्मबल प्रदान करना है। श्री पासवान का कहना है कि फ्लाइंग किक स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट का ही हिस्सा है। पासवान का कहना है कि इस सालाना बैठक में सम्पूर्ण भारत की यूनिटों के पदाधिकारी शिरकत करेंगे।