News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आयरलैंड ने सलामी बल्लेबाज पाल स्टर्लिंग के कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 95 रन की मदद से 3 मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मैच में विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज को 4 रन से हरा दिया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 208 रन बनाये। स्टर्लिंग ने 47 गेंद की पारी में 6 चौके और 8 छक्के जड़े। उन्होंने केविन ओब्रायन (48) के साथ पहले विकेट के लिये 154 रन की साझेदारी की।
मेजबान टीम ने जवाब में 10 ओवर के भीतर सिर्फ 2 विकेट खोकर 100 रन बना लिये थे लेकिन मैच का फैसला आखिरी ओवर में हुआ। वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 15 रन की जरूरत थी। हरफनमौला जोश लिटिल ने इस ओवर में ड्वेन ब्रावो समेत 2 विकेट लिये। आखिरी गेंद पर 5 रन की जरूरत थी और 7 विकेट गिर चुके थे। हेडन वाल्श ने हवाई शाट खेला लेकिन जीत नहीं दिला सके। आयरलैंड की टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज पर यह दूसरी जीत है।