News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पहलवान सुनील कुमार (87 किग्रा) ने सत्र की पहली रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता से सीनियर स्तर पर पदार्पण करते हुए स्वर्ण पदक दौर में जगह बनाकर सभी को चौंका दिया। 20 वर्षीय सुनील ने अमेरिका के पैट्रिक एंथोनी मार्टिनेट को 2-1 से और फिर सेमीफाइनल में वेनेजुएला के लुईस एडुआर्डो एवेनडानो रोजास को पराजित किया। फाइनल में उनका सामना हंगरी के विक्टर लोरिनस्ज से होगा। भारतीय पहलवान इस टूर्नामेंट के छह ओलंपिक भार वर्गों में भाग ले रहे हैं। अंशु (67 किग्रा) और सचिन राणा (60 किग्रा) कांस्य पदक के प्लेऑफ में पहुंच गए हैं। अंशु ने इटली के इगनाजियो सैनफिलिपो पर रेपेशेज दौर में तकनीकी श्रेष्ठता से जीत दर्ज की। राणा ने अंतिम आठ में यूक्रेन के इहोर कुरोचकिन को 5-4 से मात दी। हालांकि वह सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान के इस्लोमजोन बाखरामोव से तकनीकी श्रेष्ठता से हार गए। नवीन (130 किग्रा) और हरदीप सिंह (97 किग्रा) शुरुआती मुकाबले में ही हार गए।