News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मेलबर्न में बुधवार को विश्व टेनिस के कई दिग्गज खिलाड़ी एकसाथ कोर्ट में दिखाई दिये। टेनिस प्रेमियों के लिये यह एक स्वप्न से कम नहीं था। यह स्टार आस्ट्रेलिया में लगी जंगल आग पीड़ितों की सहायता के लिये चैरिटी मैच खेल रहे थे। कोर्ट में विश्व नंबर वन सेरेना विलियम्स जहां रफेल नडाल और नोवाक जोकोविच से बातें करती दिखाई दीं वहीं (दायें) जापान की नाओमी ओसाका, यूएस की कोको गऊफ, डेनमार्क की कैरोलीन, ग्रीस के स्टीफानोस और जर्मनी के जवरेव सेल्फी लेकर मैच की यादें संजोते दिखाई दिये।