News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
साक्षी मलिक और राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन राहुल अवारे 17 से 23 फरवरी तक यहां होने वाली सीनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत की 12 सदस्यीय टीम की गैर ओलंपिक भारवर्ग में नुमाइंदगी करेंगे। राष्ट्रमंडल खेल 2018 के स्वर्ण पदक और 2019 में विश्व चैम्पियनशिन के कांस्य पदक विजेता राहुल 61 किलो फ्रीस्टाइल में उतरेंगे। उनके अलावा नवीन (70 किलो), गौरव बालियान (79 किलो) और सोमवीर (92 किलो) भी इसमें भाग लेंगे। साक्षी 65 किलो वर्ग में उतरेंगी । इसमें पिंकी (55 किलो), सरिता (59 किलो) और गुरशरणप्रीत (72 किलो) भी भाग ले रही हैं । ग्रीको रोमन में अर्जुन (55 किलो), सचिन राणा (63 किलो), आदित्य कुंडू (72 किलो) और हरप्रीत सिंह (82 किलो) भाग लेंगे ।