News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ प्रतिनिधि
महेन्द्रगढ़। मनुष्य को खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए, खेलों से शारीरिक के साथ बौद्धिक विकास भी होता है। एक अच्छा खिलाड़ी कभी विश्वासघाती नहीं हो सकता, वह कभी कुछ भी गलत नहीं कर सकता उक्त बात पंचायत युवा क्रीड़ा खेल अभियान एसोसिएशन गुरावला द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेलों के शुभारम्भ अवसर पर हरियाणा प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कही। श्री यादव ने इस अवसर पर नवजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी को पांच लाख रुपये देने का आश्वासन दिया।
प्रतियोगिताओं में कबड्डी, वालीबाल, तीरंदाजी व शूटिंग खेलों में 12 प्रदेशों के खिलाड़ियों ने शिरकत किया। इस मौके पर भारत खेल पुरस्कार चयन समिति के सीईओ भारत गौरव सुशील कुमार, भारत खेल पुरस्कार चयन समिति के अध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला, मास्टर जय सिंह, निजी सचिव गजेन्द्र यादव, प्रभाती लाल बोहरा, जितेन्द्र जोगी, बाबुलाल खानपुरिया, बबली सिहार सहित अनेकों लोग मौजूद थे।