बार्टी को ब्रिसबेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में अमेरिका की जेनिफर के हाथों 4-6,6-7 से हार मिली। इससे बार्टी के साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों को झटका लगा है। क्वालिफायर खेलकर मुख्य दौर में पहुंचीं जेनिफर की यह शीर्ष दस में शुमार किसी खिलाड़ी पर पहली जीत है। अब जेनिफर का सामना दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा से होगा, जिन्होंने रूस की क्वालिफायर लियूडमिला सैसोनोवा को 6-3,6-2 से हराया। नाओमी ओसाका ने सोफिया केनिन को 6-7,6-3,6-1 से मात दी।