News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हिसार जिले गांव जमावडी की रहने वाली पर्वतारोही खुशबू यादव ने केदारकंठ 12500 फीट पर तिरंगा फराया। खुशबू ने बताया कि 4 जनवरी को शंकरी से पर्वतारोही यात्रा शुरू की गई और उतराखंड के जुदा का तबल झील से होते हुए पांच सदस्यीय टीम केदारकंठ बेस कैंप पर पहुच गई। यह उसके जीवन की महत्वपूर्ण यात्रा थी जिसमें उसे कठिनाओं का सामना करना पड़ा, क्योंकि केदारकंठ में तापमान माइनस (-7) डिग्री था। खूशबू ने बताया कि 5 जनवरी को उन्होंने केदारकठ की ओर पर्वतारोही यात्रा की शुरुवात की और 12500 फीट की ऊंचाई पर पहुंच गए। उल्लेखनीय है कि खुशबू यादव इससे पहले माऊंट फ्रेंडशिप पर पहुंच कर तिरंगा फहरा चुकी है। यह हिमाचल प्रदेश माऊंट फ्रेंडशिप की उंचाई 17353 फीट की ऊंचाई पर है।