News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मौजूदा चैंपियन महाराष्ट्र और उप विजेता हरियाणा के बीच शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले तीसरे खेलो इंडिया युवा खेलों में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। महाराष्ट्र ने पिछली बार 228 पदक जीते थे और उसने इस बार 579 खिलाड़ियों का मजबूत दल उतारा है। उन्हें हालांकि हरियाणा से सतर्क रहना होगा जिसने इस बार 682 खिलाड़ियों का दल भेजा है और वह महाराष्ट्र तथा 34 अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कड़ी चुनौती देने के लिये तैयार है। दिल्ली इससे पहले पिछले दोनों खेलों में तीसरे स्थान पर रहा था और वह भी तालिका में आगे बढ़ने की कोशिश करेगा। इस बार 20 खेलों में 6500 से भी अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। इन खेलों में साइकिलिंग और लॉन बाल्स को भी पहली बार शामिल किया है।