News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने खुलासा किया कि 2 बार के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। शास्त्री ने अन्य विषयों पर भी बात करते हुए आईसीसी के 4 दिवसीय टेस्ट के प्रस्ताव को ‘बकवास’ करार दिया।
शास्त्री ने कहा, ‘मेरी धोनी से बातचीत हुई और वह हमारी आपस की बात है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया और वह जल्द ही वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अभी जिस उम्र के हैं उसमें हो सकता है कि वह केवल टी20 प्रारूप में खेलना चाहें जिसका मतलब है कि वह फिर से खेलना शुरू करेंगे।’ कोच ने दोहराया कि धोनी अगर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह टी20 विश्वकप चयन के दावेदार हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘धोनी कभी टीम पर खुद को थोपते नहीं हैं।’