News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद गौतम गंभीर ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की जमकर तारीफ की है। राहुल पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में वो भारत की ओर से बेस्ट स्कोरर रहे थे और 45 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा गंभीर ने कहा कि वनडे टीम में अपनी जगह बरकरार रखने के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन दबाव में होंगे क्योंकि ओपनर के तौर पर राहुल ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। 'टेस्ट में 50 गेंद पर सेंचुरी लगा सकते हैं राहुल' घुटने की चोट के कारण दो महीने तक दूर रहने के बाद धवन वापसी कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में 30 गेंद में 32 रन जबकि राहुल ने 32 गेंद में 45 रन की पारी खेली जिससे भारत ने 143 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। वाइट बॉल क्रिकेट में टीम के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं क्योंकि उन्हें रेस्ट दिया गया है। गंभीर ने कहा, 'राहुल बेहतरीन फॉर्म में हैं। जब भी मैं राहुल को बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं तो हर बार हैरान रह जाता हूं कि वो टेस्ट क्रिकेट में भी इसी तरह से क्यों नहीं खेलता। वो जितनी काबिलियत रखता है, उसे देखते हुए लगता है कि वो टेस्ट क्रिकेट में भी 50 गेंद में 100 रन बना सकता है। उसके पास जिस तरह के शॉट्स हैं, वे शानदार हैं।' 'दिख गया कि कौन बेहतर फॉर्म में है' गंभीर के मुताबिक रोहित और राहुल ओपनिंग जोड़ी के लिए बेस्ट रहेंगे। गंभीर ने कहा, 'शिखर धवन की बल्लेबाजी धीमी पड़ गई है लेकिन ये अच्छा है कि उन्होंने कुछ रन बनाए। जब वो अगले मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो इससे मदद मिलेगी। अगर वो आउट हो जाते तो दबाव काफी अधिक होता।' ये पूछने पर कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए भी धवन दबाव में आ जाएगे तो गंभीर ने कहा, 'आप आईपीएल की तुलना इंटरनेशनल क्रिकेट से नहीं कर सकते हैं। जब आप दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हो तो आप जानते हो कि कोई भी मौके का इंतजार नहीं कर रहा। लेकिन जब आप देश के लिए खेल रहे होते हो तो आप जानते हो कि कोई आपका स्थान ले सकता है तो हमेशा आप पर दबाव होगा। और आज दिख गया कि कौन बेहतर फॉर्म में है।'