News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की ट्वंटी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया ने आसानी से सात विकेट से जीत लिया था और आखिरी मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाना है। सीरीज के आखिरी मैच से पहले टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी परेशानी ये है कि विनिंग प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ की जाए या फिर बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जाए। टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली सीरीज के आखिरी मैच में संजू सैमसन और मनीष पांडे को मौका देते हैं या नहीं ये बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। संजू सैमसन पिछले कुछ समय से टीम में तो शामिल हो रहे हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना जा रहा है। फैन्स भी लगातार मांग कर रहे हैं कि सैमसन को ऋषभ पंत की जगह टीम में जगह दी जाए। श्रीलंका इंदौर में जिस तरह से हारा, उसके बाद टीम इंडिया बेंच स्ट्रेंथ आजमाने के बारे में सोच सकती है। मनीष पांडे की बात करें तो पिछली तीन सीरीज में उन्हें बस एक मैच खेलने का मौका मिला है। वहीं नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में चुने गए सैमसन को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। शार्दुल और नवदीप ने उठाया मौके के फायदा इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और ऐसे में टीम इंडिया अपनी बेंच स्ट्रेंथ जरूर आजमाना चाहेगी। वहीं भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर की इंजरी के चलते शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी को पिछले मैच में खेलने का मौका मिला और दोनों ने ही मिलकर श्रीलंका के पांच विकेट भी झटके। नवदीप सैनी को तो मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। धवन के प्रदर्शन पर होगी नजर वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे ने चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह ली और दोनों ने अपने प्रदर्शन से काफी हद तक प्रभावित किया है। इंदौर में मिली जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी कहा था कि टीम हर मैच के साथ बेहतर होती जा रही है। सैमसन और मनीष पांडे को सीरीज के आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में खेलने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा शिखर धवन पर भी फोकस होगा, जो पिछले काफी समय से अच्छी फॉर्म में नहीं हैं।