News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत बुधवार को यहां पहले दौर में डेनमार्क के रासमुस गेमके के खिलाफ सीधे गेम में हार के साथ मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए। प्रणीत को इस सुपर 500 टूर्नामेंट के पहले दौर में 11-21 15-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी, जिससे भारत की शुरुआत निराशाजनक रही। किदांबी श्रीकांत भी चीनी ताइपे चोउ तीन चेन से हार गए। उन्हें चीन की खिलाड़ी के हाथों 17-21, 5-21 से हार झेलनी पड़ी। भारतीय महिला शटलर साइना नेहवाल ने मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई। उन्होंने बेल्जियम की खिलाड़ी लियान तान को 21-15 21-17 से सिर्फ 36 मिनट में ही हरा दिया। वहीं, पीवी सिंधु ने रूस के इवगेनिया कोसेत्स्काया को 21-15, 21-13 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया। जबकि पारूपल्ली कश्यप पुरुष एकल के पहले ही दौर में जापान के केंटो मोमोटा से 17-21, 16-21 से हार गए। इसके पहले मंगलवार को सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था। बुधवार को भारत के अन्य शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी भी कोर्ट पर उतरेंगे जिनमें एचएस प्रणय और समीर वर्मा शामिल हैं।