News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
डाम सिबले ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंगलैंड की ओर से पहला टेस्ट शतक जड़ा लेकिन इससे पहले ही वह अपने दिवंगत नाना कैनेथ मैकेंजी की बदौलत अपने परिवार के लिए 21600 पौंड (28500 डालर) जुटा चुके थे। मैकेंजी को अपने नाती की प्रतिभा पर काफी भरोसा था। उन्होंने 2011 में अपने निधन से 4 महीने पहले अपने नाती पर 150/1 और 66/1 की दर से 2 सट्टे लगाए थे कि वह एक दिन अपने देश के लिए खेलेगा। मैकेंजी की यह पारखी नजर उस समय परिवार के लिए फायदेमंद साबित हुई जब 24 साल के सलामी बल्लेबाज सिबले ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया। परिवार को तब तक सट्टे की जानकारी नहीं थी जब तक कि वे ‘विलियम हिल बेटिंग’ की दुकान पर नहीं गईं। क्रिस्टीन ने कहा, ‘उन्हें डाम की उपलब्धि पर बेहद गर्व होता, इसलिए उसे देखते हुए थोड़ा दुखद भी था लेकिन बेहद मुश्किल हालात में सट्टा जीतने की उन्हें खुशी भी होती।’