News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई भारतीय जूनियर राइफल टीम कोच सुमा शिरूर को भारतीय निशानेबाजी दल से टोक्यो ओलंपिक में कम से कम दो पदक जीतने की उम्मीद है। शिरूर ने कहा कि भारत दो-तीन निशानेबाजी स्पर्धाओं में काफी मजबूत है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जहां तक निशानेबाजी का संबंध है तो भारत खेल के शीर्ष पर है। निशानेबाज काफी प्रतिभाशाली हैं। उनके हाथ और आंख का समन्वय काफी अच्छा है। हर निशानेबाज पदक जीतने की क्षमता रखता है। हम दो-तीन स्पर्धाओं में काफी मजबूत हैं और मुझे इस बार दो ओलंपिक पदक की उम्मीद है।