News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
यमुनानगर। ठाकुर सिंह सिंह रेसलिंग क्लब यमुनानगर में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के अंतिम दिन प्रदेशभर से आए पहलवानों ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का अंतिम दिन भी सोनीपत के खिलाड़ियों के नाम रहा। सोनीपत की टीम ओवरआल चैंपियन रही। ग्रीको रोमन प्रतिस्पर्धा में सोनीपत ने 165 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी के साथ 115 अंक लेकर रोहतक दूसरे स्थान पर और 55 अंक लेकर हिसार तीसरे स्थान पर रहा। लड़कियों की फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा में भी सोनीपत की टीम अव्वल रही।
सोनीपत ने 130 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि रोहतक और हिसार की टीम ने बराबर 115 अंक लिए। टॉस द्वारा रोहतक की टीम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। हिसार की टीम को तीसरे स्थान पर रही। पुरुषों की फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा में भी सोनीपत की टीम 120 अंक लेकर पहले स्थान पर ही दूसरे स्थान पर 115 अंको के साथ झज्जर एवं 85 अंक लेकर हिसार कि टीम तीसरे स्थान पर रही। ओवरऑल चैंपियनशिप में सोनीपत टीम 415 अंकों के साथ प्रथम 315 अंको के साथ हिसार की टीम दूसरे और 275 अंक लेकर रोहतक की टीम तीसरे स्थान पर रही। 60 खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के लिए क्वालीफाई हुए हैं। वे 30 जनवरी से 2 फरवरी तक पटना में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे।