News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने शुक्रवार को कहा कि वह शनिवार से शुरू होने वाले तोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर के चयन ट्रायल में भाग लेने पुणे में आए देश के शीर्ष तीरंदाजों के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था करेगा। खेल मंत्रालय का बयान उन रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें दावा किया गया था कि ओलंपियन जैसे दीपिका कुमारी, बोम्बाल्या देवी और अतनु दास को खुद ही चयन ट्रायल के लिये पुणे में सारे इंतजाम करने पड़ रहे हैं, क्योंकि भारतीय तीरंदाजी संघ निलंबित है। खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की पुष्टि की।