News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी साव फिर से विफल रहे, जिससे कर्नाटक के तेज गेंदबाजों ने एलीट रणजी ट्रॉफी मैच के शुरुआती दिन मुंबई को पहली पारी में महज 194 रन पर समेट दिया। हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव (94 गेंद में 77 रन, 10 चौके, 2 छक्के) अकेले बीकेसी मैदान पर डटे रहे जबकि दूसरे छोर पर बल्लेबाजों के आउट होने का सिलसिला जारी रहा। उनकी पारी ने सुनिश्चित किया कि मेजबान टीम कम से कम 175 रन का आंकड़ा पार कर ले। तीसरे सत्र में साव ओवरथ्रो को बचाते हुए गिर गये और अपना कंधा चोटिल करा बैठे। उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। इससे पहले कर्नाटक के 4 तेज गेंदबाजी आक्रमण ने कप्तान करुण नायर के गेंदबाजी करने के फैसले को सही ठहराया जिन्होंने लंच तक मुंबई का स्कोर छह विकेट पर 86 रन कर दिया। सलामी बल्लेबाज आदित्य तारे को वी कौशिक (45 रन देकर 3 विकेट) ने आउट किया। रहाणे और साव ने पारी को संभालने का प्रयास किया। लेकिन रहाणे (7) शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में असफल रहे। रहाणे को 7 रन पर जब जीवनदान मिला तब रोनित मोरे (47 रन देकर दो विकेट) उनका रिटर्न कैच लपकने में असफल रहे। लेकिन मोरे ने 13वें ओवर में तीन गेंद के भीतर रहाणे और फिर सिद्धेश लाड (04) को आउट कर दिया।साव भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और 57 गेंद में छह चौके से 29 रन बनाकर अनुभवी अभिमन्यु मिथुन (48 रन देकर दो विकेट) का शिकार बने।
प्रतीक जैन ने फिर सरफराज खान (08) और शम्स मुलानी को पवेलियन भेजा। सूर्यकुमार और शशांक अतारडे (51 गेंद में छह चौके से 35 रन) ने 92 गेंद में 88 रन की भागीदारी निभाकर पारी को संभाला। कौशिक ने अतारडे का विकेट झटककर इस भागीदारी को तोडा जिससे सातवां विकेट 148 रन पर गिरा। मुंबई ने श्रेयस गोपाल के रूप में अंतिम विकेट गंवाया। जवाब में कर्नाटक ने स्टंप तक तीन विकेट पर 79 रन बना लिये और टीम पहली पारी के हिसाब से 115 रन से पीछे है।
सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल (पांच चौके से 32 रन) और आर समर्थ (नाबाद 40 रन) बदौलत टीम ने अच्छी शुरूआत की जिन्होंने पहले विकेट के लिये 68 रन जोड़े। स्पिनर शम्स मुलानी ने हालांकि पड्डीकल और अभिषेक रेड्डी (शून्य) को एक ही ओवर में आउट कर दिया। आफ स्पिनर अतारडे ने रोहन कदम (4) का विकेट झटका। क्षेत्ररक्षण करते समय लगी चोट भारत ए टीम के साथ न्यूजीलैंड के लिये रवाना होने से महज एक हफ्ते पहले पृथ्वी साव शुक्रवार को मुंबई और कर्नाटक के बीच रणजी ट्राफी मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए बायां कंधा चोटिल करा बैठे। यह घटना बांद्रा कुर्ला परिसर पर तीसरे सत्र के दौरान हुई, जब साव ने ओवरथ्रो बचाने के लिये छलांग लगायी। उन्हें तुरंत ही मैदान से बाहर ले जाया गया। साव को न्यूजीलैंड के आगामी दौरे के लिये भारत ए टीम में चुना गया और टीम 10 जनवरी को रवाना होगी। अन्य मैचों के हाल कानपुर में उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के बीच शुरुआती दिन का खेल नहीं हो सका। वड़ोदरा में बड़ौदा ने दीपक हुड्डा के 86 रन की बदौलत पहली पारी में 201 रन बनाये। स्टंप तक रेलवे ने 2 विकेट गंवाकर 24 रन बना लिये थे और टीम 177 रन से पीछे है। धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश की पहली पारी 175 रन पर सिमट गयी।