News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
इंग्लैंड की टीम शुक्रवार से न्यूलैंड्स पिच पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर बराबरी हासिल करना चाहेगी। इंग्लैंड को पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से 107 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था जिससे वह जीत दर्ज करने के लिये हर विभाग में सुधार करना चाहेगी। 4 साल पहले इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने 11 छक्के जड़कर 198 गेंद में 258 रन बनाये थे और जॉनी बेयरस्टो (191 गेंद में नाबाद 150 रन) के साथ छठे विकेट के लिये 399 रन की विश्व टेस्ट रिकार्ड साझेदारी बनायी थी। इंग्लैंड ने उस मैच में जीत से 4 मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत हासिल कर सीरीज जीत ली थी। लेकिन इस बार टीम सेंचुरियन में शुरूआती मुकाबले में हार गयी जिससे टीम अब इस टेस्ट में जीत से 1-1 से बराबरी पर आना चाहेगी। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अपनी टीम के विदेशों में हालिया खराब रिकार्ड से काफी दबाव में हैं। बेयरस्टो ने सेंचुरियन में एक और नौ रन बनाये जिससे उनके न्यूलैंड्स में इस बार खेलने की संभावना कम है। न्यूलैंड्स में 2016 में दोनों टीमों ने पहली पारियों में 600 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया था। 2011 से यहां हुए 11 टेस्ट मैचों में केवल एक ही ड्रा रहा था।
सिडनी में आस्ट्रेलिया के साथ तीसरे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास सत्र में भाग लेते न्यूजीलैंड के मैट हेनरी। -एएफपी
न्यूजीलैंड के 2 खिलाड़ियों को वायरल सिडनी (एजेंसी) : न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट से पहले दूसरे दिन भी अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। दोनों को वायरल संक्रमण है और दोनों सिडनी टेस्ट में खेलने की तैयारी में हैं जिसमें न्यूजीलैंड प्रतिष्ठा बचाने की कोशिश में हैं जो शुरुआती 2 टेस्ट गंवा चुकी है। स्पिनर मिशेल सैंटनर भी अस्वस्थ हैं और बृहस्पतिवार को उन्होंने अभ्यास नहीं किया जबकि ग्लेन फिलिप्स को गुरूवार शाम को कवर के तौर पर शामिल किया गया। सलामी बल्लेबाज टाम लाथम ने विलियम्सन की जगह मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘2 खिलाड़ी अस्वस्थ हैं। बृहस्पतिवार को उन्होंने अभ्यास नहीं किया और बुधवार को भी नहीं किया गया था इसलिये उम्मीद करते हैं कि वे कल ठीक हो जायेंगे।’ अगर वे फिट नहीं होते हैं तो इससे न्यूजीलैंड की टीम बड़ी समस्या में घिर जायेगी। जीत रावल एकमात्र विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं लेकिन वह फार्म में नहीं हैं और उन्हें मेलबर्न में पिछले टेस्ट में अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया था। उनके पास टोड एस्टल, कायल जेमिसन, मैट हेनरी और विल समरविले स्टैंडबाय हैं।