News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने संन्यास का संकेत कर दिया है। 46 वर्षीय पेस ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि 2020 उनके करियर का आखिरी साल होगा। इसके बाद वे टेनिस को अलविदा कह देंगे। 1996 ओलंपिक में एकल में पदक जीत चुके पेस ने सोशल मीडिया पर सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए अपने संन्यास की जानकारी दी। पेस की जहां तक बात है इस दिग्गज ने 18 युगल और मिश्रित ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने 54 ट्रॉफियां अपने 30 साल के करिअर में जीती हैं। 19 साल में इस बार पहली बार एटीपी रैंकिंग में शीर्ष सौ से बाहर हुए। मौजदा समय में 105वें नंबर पर हैं। 44 रिकॉर्ड डेविस कप युगल मुकाबले जीतने वाले 46 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 1996 अटलांटा ओलंपिक खेलों के एकल में कांस्य पदक जीतने के साथ एशियाई खेलों में 05 स्वर्ण पदक तथा दो कांस्य पदक भी जीते हैं। 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में पेस ने कांस्य पदक जीता था। पेस ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं घोषणा करना चाहता हूं कि 2020 पेशेवर टेनिस खिलाड़ी के तौर पर मेरा आखिरी साल होगा।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे 2020 टेनिस कैलेंडर का इंतजार है जिसमे मैं चुनिंदा टूर्नामेंट खेलूंगा, टीम के साथ यात्रा करूंगा और दुनिया भर में अपने दोस्तों और प्रशंसकों के साथ जश्न मनाऊंगा। आप सभी की वजह से मैं यहां तक पहुंचा हूं। मैं इस साल आप सभी को शुक्रिया कहना चाहता हूं।’ पेस ने अपने प्रशंसकों से उनसे जुड़ी उनकी पसंदीदा याद भी शेयर करने को कहा जिसका हैशटैग होगा ‘वन लास्ट रोर’। उन्होंने कहा ,‘2020 जज्बाती वर्ष होगा और मुझे आप सभी का इंतजार है। उन्होंने अपने परिवार खासकर बहनों और बेटी को धन्यवाद दिया और उनके समर्थन के लिए आभार जताया। उन्होंने इस बात के संकेत दिए कि टोक्यो ओलंपिक उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। पेस ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने एकल के साथ-साथ युगल स्पर्धा में भी कई ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।