News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। भारत की पूर्व युगल बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने सोमवार को भारतीय खेल जगत से अपील की कि वे आगे आए और संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध के दौरान हो रही हिंसा की निंदा करें। ज्वाला ने ट्विटर पर पोस्ट वीडियो में कहा, ''हम खबरें देख रहे हैं और काफी लोगों की मौत हो रही है। मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी। मैं अपने देश के सभी खिलाड़ियों से अपील करती हूं कि हमें आगे आकर हिंसा की निंदा करनी चाहिए।'' उन्होंने कहा, ''लोगों के खिलाफ हिंसा हो रही है और लोग ही हिंसा कर रहे हैं। हम दुनिया के लिए अपने देश के शांति दूत हैं और मुझे लगता है कि हम कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं। ज्वाला ने कहा, ''आगे आएं और हिंसा की निंदा करें।' पिछले हफ्ते क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी शांति की अपील की थी। असम में शुरू हुई हिंसा को असम के मूल निवासियों का ही नहीं बल्कि अन्य समुदायों का भी समर्थन मिला।