News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
फर्राटा दौड़ के दिग्गज उसैन बोल्ट ने टोक्यो के नव-निर्मित नेशनल स्टेडियम के ट्रैक पर दौड़ लगाई। बोल्ट ने शनिवार को इस स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर ऐसा किया। इस मैदान अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों की कुछ प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन होगा। आठ बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बोल्ड ने ट्रैक पर जॉगिंग की। यह एक रिले रेस का हिस्सा था। इस मैदान में लगभग 60 हजार दर्शक मौजूद थे। नवंबर में पूरे हुए इस स्टेडियम को बनाने में 1.44 बिलियन डॉलर यानी करीब एक हजार करोड़ (1,02,42,43,20,000) रुपये खर्च किए गए हैं। टोक्यो ओलंपिक 2020 का उद्घाटन अगले साल 24 जुलाई से किया जाएगा। बोल्ट ने इसका वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया। उन्होंने इसके साथ कैप्शन दिया- 'हां, अब मैं यह नहीं कह सकता कि मैंने टोक्यो ओलंपिक स्टेडियम में दौड़ नहीं लगाई है।' 100 और 200 मीटर की फर्राटा दौड़ के वर्ल्ड रिकॉर्डधारी धावक ने कहा कि यहां आना और इतने सारे लोगों के सामने दौड़ना एक अलग अनुभव है। उन्होंने कहा कि मैं खुश और उत्सुक हूं चूंकि मैं ओलंपिक में भाग नहीं लेता हूं तो ऐसे में इस ट्रैक पर दौड़ना अपनी तरह का अलग अनुभव है। उन्होंने कहा कि मैं असल में थोड़ा सा दौड़कर ही दर्द महसूस कर रहा हूं। इस नेशनल स्टेडियम में ओलंपिक से पहले जनवरी में एम्पीरर कप सॉकर का फाइनल खेला जाएगा। इसके अलावा मई में टोक्यो 2020 ऐथलेटिक्स टेस्ट ईवेंट का आयोजन भी होगा।