News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण की कोलकाता में हुई नीलामी खत्म हो चुकी है। विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस बार चुन-चुनकर खिलाड़ियों को चुना। इस समय टीम के पास 6.4 करोड़ रूपए बचे हुए हैं जबकि विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खत्म हो चुके हैं।
आरसीबी के मैनेजमेंट ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस पर जमकर पैसा बरसाया, उन्होंने क्रिस को 10 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के शानदार खिलाड़ी एरोन फिंच, केन रिचर्डसन व युवा खिलाड़ी जोशुआ फिलिप और अंत में घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले कर्नाटक के तेज गेंदबाज पवन देशपांडे को शामिल किया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी)
पर्स में बचे पैसेः 6.4 करोड़ रुपये
टोटल स्लॉटः 4
ओवरसीज स्लॉटः 0
टॉप ऑर्डर बल्लेबाज: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पड्डिकल, पार्थिव पटेल, एरोन फिंच, जोशुआ फिलिप, शहबाज अहमद।
फिनिशर: गुरुकीरत सिंह मान, पवन देशपांडे।
ऑलराउंडर: मोइन अली, शिवम दुबे, क्रिस मोरिस, इसुरु उडाना।
स्पिनर: युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी।
तेज गेंदबाज: उमेश यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्ड्सन, डेल स्टेन।