News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली ने कहा कि अगर वह टीम के लिये योगदान नहीं कर पाये तो वह अपने पद से हट जायेंगे। वह रावलपिंडी में पहले टेस्ट में केवल 36 रन ही बना सके थे और 34 साल के इस खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि पिछले कुछ समय से उनकी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही है। अजहर ने कहा, ‘मैं खराब दौर से गुजर रहा हूं लेकिन मैं खराब फार्म में नहीं हूं। मैं गेंद को अच्छी तरह खेल रहा हूं। यह सिर्फ एक अच्छी पारी की बात है।’ उन्होंने कहा,‘लेकिन हां, अगर मुझे लगता है कि चीजें काम नहीं कर रही हैं और मैं टीम के लिये योगदान नहीं कर पा रहा हूं तो मैं खुद ही पद से हटना पसंद करूंगा।’