News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप: संजीव और राही भी बने चैम्पियन नई दिल्ली। संजीव राजपूत, राही सरनोबत, मनु भाकर और ऐश्वर्य सिंह तोमर ने राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप (राइफल-पिस्टल) में स्वर्ण पदक जीते। इस तरह से टोक्यो ओलंपिक 2020 के कोटा विजेताओं ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। दिव्यांश पंवार ने पुरुषों की एयर राइफल में खिताब जीता तो सीनियर निशानेबाज राजपूत ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन और राही ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में जीत दर्ज की। मनु ने भी जूनियर महिला 25 मीटर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता जबकि ऐश्वर्य ने पुरुषों के जूनियर थ्री पोजीशन में 455 के स्कोर के साथ पीला तमगा जीता।