News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की साल की एकदिवसीय और टी-20 टीम में शामिल किया गया है। एकदिवसीय टीम में मंधाना के साथ झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और शिखा पांडे को भी जगह मिली है जबकि और टी20 टीम में उनके साथ हरफनमौला दीप्ति शर्मा है। 23 साल की मंधाना ने 51 एकदिवसीय और 66 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय के अलावा 2 टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने एकदिवसीय और टी-20 में 3476 रन बनाये है। इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 148 रन की पारी खेलने वाली आस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी-20 क्रिकेटर चुना गया।
आस्ट्रेलिया की एलिसे बनी साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी
आस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी को साल की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी चुनी गयी है। इस हरफनमौला खिलाड़ी के नाम 2019 में 73.50 की औसत से 441 रन बनाने के अलावा 13.52 की औसत से 21 विकेट भी हैं। पेरी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में एक हजार रन और 100 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर है। पेरी को इसके साथ ही सभी प्रारूप को मिलाकर दिये जाने वाले रशेल हेहोई-फ्लिंट पुरस्कार (साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर) के लिए चुना गया। 3 साल में दूसरी बार इस पुरस्कार के लिए चुनी गयी पेरी ने कहा, ‘यह शानदार सम्मान है और मैं थोड़ी हैरान हूं क्योंकि इस साल कई शानदार प्रदर्शन देखेने को मिले। साल का अंत इस तरह से करना निजी तौर पर बेहतरीन है।’ आस्ट्रेलिया की ही मेग लैनिंग को एकदिवसीय और टी 20 दोनों टीमो का कप्तान चुना गया है। वर्ष के उभरती हुई क्रिकेटर का पुरस्कार थाईलैंड की चानिडा सुथिरयुंग को दिया गया। 26 साल की इस तेज गेंदबाज ने इस साल आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्वालीफायर में 12 विकेट लिए थे।