News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने बिना अनुमति के खेलों के ट्रायल करवाने वाली खेल फेडरेशनों पर एक्शन के संकेत दे दिये हैं। उन्होंने दो-टूक कहा कि किसी भी खेल के ट्रायल के लिये पहले फेडरेशन को राज्य सरकार ने पूर्व अनुमति लेनी अनिवार्य है। अनुमति नहीं लेने वाली फेडरेशन को सरकार की ओर से किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी जाएगी। खेल मंत्री ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में कहा कि खेल फेडरेशनों द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बिना पूर्व अनुमति अंपायरिंग अथवा खेल संबंधित अन्य गतिविधियां करने वाले प्रशिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में समय-समय पर कुछ खेल फेडरेशन अनुमति लिए बिना विभिन्न खेलों के ट्रॉयल करवाते हैं। अगर कोई खेल फेडरेशन नियमों के अनुसार अनुमति लेकर ट्रायल लेती है तो उसमें गड़बड़ी की गुंजाइश भी नहीं होती। इस दौरान ओलंपिक पदक विजेता और कुश्ती पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी खेल मंत्री से मुलाकात की और खेल व खिलाड़ियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।