News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने अपने हाई परफार्मेस निदेशकों और कोचों से राष्ट्रीय शिविरों में सतर्कता बरतने को कहा है ताकि डोपिंग मामलों पर नकेल कसी जा सके। एशियाई खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता सुमित सांगवान और टोक्यो ओलंपिक की संभावित महिला मुक्केबाज नीरज फोगाट डोप टेस्ट में नाकाम रहे।
बीएफआई महासचिव जय कोवली ने आई परफार्मेंस निदेशकों सैंटियागो नीवा (पुरूष)और रफेले बर्गामास्को (महिला) को लिखे पत्र में कहा, ‘यह स्तब्ध करने वाली खबर है कि हमारे दो मुक्केबाज डोप टेस्ट में नाकाम रहे। यह कतई स्वीकार्य नहीं है।’ बीएफआई ने कहा, ‘यदि कोई मुक्केबाज जान बूझकर ऐसा करता है तो यह मामला धोखेबाजी का है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और ऐसे मुक्केबाजों की कोई मदद नहीं करेंगे। यदि मुक्केबाज निर्दोष है और गलती से ऐसा हुआ है तो हम उसका पूरा साथ देंगे।’