News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अर्जुन अवार्डी मुक्केबाज व रोहतक पुलिस में पीएसआई के पद पर तैनात कविता चहल ने केरल में हुई राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके साथ ही कविता चहल प्रथम महिला मुक्केबाज बन गई है जिसके राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में नौ बार स्वर्ण पदक हासिल किया है। पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कविता चहल को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि पर सम्मानित किया। राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत के सभी राज्यों की महिला मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था। कविता ने मुक्केबाजी में 81 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।