News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ईवन लुइस ने भारत को तिरूवनंतपुरम में हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत ने मिले 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 18.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए सलामी बल्ले लेंडल सिमंस ने सर्वाधिक 67 बनाए जबकि उनके साथी बल्लेबाज ईवन लुइस ने 35 गेंदों पर 40 रनों की आक्रामक पारी खेली।
हालांकि उन्हें भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत द्वारा जीवनदान भी मिला। उस समय लुइस 16 रन बनाकर खेल रहे थे। इन दोनों बल्लेबाजों के कैच टपकाना भारतीय टीम के लिए नुकसानदेह साबित हुए।
दोनों ने मिलकर 100 से ज्यादा रन बनाए। ईवन लुइस ने अपनी 40 रन की पारी के दौरान तीन चौके जबकि इतने ही जोरदार छक्के जड़े। इन छक्कों की मदद से ईविन लुइस ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत के खिलाफ लुईस के नाम टी20 इंटरनेशनल में अब 28 छक्के हो गए हैं। यह किसी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज द्वारा टी20 में लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं।
टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉ्रड अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई के नाम जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 31 छक्के उडाए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 30-30 छक्के उड़ाए हैं।