News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमन्स ने शुरू में मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाकर रविवार को यहां 45 गेंदों पर नाबाद 67 रन की पारी खेली जिससे वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 9 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर की। सिमन्स जब 6 रन पर थे तब वाशिंगटन सुंदर ने उनका हवा में लहराता हुआ आसान कैच छोड़ा था जिसका भारत ने खमियाजा भुगता। सिमन्स ने 4 चौके और 4 छक्के जड़े। उन्होंने इविन लुईस (35 गेंदों पर 40) के साथ पहले विकेट के लिये 73 रन जोड़े और 4 मैच कर प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी करने वाले निकोलस पूरण (18 गेंदों पर नाबाद 38) के साथ भी तीसरे विकेट के लिये 29 गेंदों पर 61 रन की अटूट साझेदारी की जिससे वेस्टइंडीज ने 18.3 ओवर में 2 विकेट पर 173 रन बनाकर जीत दर्ज की।
इससे पहले तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे शिवम दुबे ने मौके का पूरा फायदा उठाया और 30 गेंदों 54 रन बनाये जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल हैं लेकिन भारत के अन्य बल्लेबाज नहीं चल पाये। दूसरा सर्वोच्च स्कोर ऋषभ पंत (22 गेंदों पर नाबाद 33) का रहा। इसके अलावा भारत अंतिम 4 ओवर में 26 रन ही जुटा पाया और आखिर में 7 विकेट पर 170 रन तक ही पहुंच सका। वेस्टइंडीज की तरफ से हेडन वाल्श और केसरिक विलियम्स सबसे सफल गेंदबाज रहे। भारत ने हैदराबाद में खेला गया पहला मैच 6 विकेट से जीता था। इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच 11 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में 41 रन बनाये। लेकिन इस बीच भारतीयों का क्षेत्ररक्षण भी खराब रहा। भुवेनश्वर कुमार के पारी के पांचवें ओवर में पहले वाशिंगटन सुंदर ने लेंडल सिमन्स का आसान कैच टपकाया।