News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कोहली की कप्तानी पारी और केएल राहुल के अर्धशतक से भारत ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करके छह विकेट की जीत से तीन मैचों की सीरीज में शुरुआती बढ़त हासिल की। भारत ने इस मैच में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। इससे पहले उसने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में मोहाली में 207 रन का लक्ष्य हासिल किया था। इस मैच में कुल 27 छक्के लगे, जो भारतीय सरजमीं पर नया रिकॉर्ड है।
इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 208 रन का लक्ष्य था। जिसके जवाब में भारत ने सपाट पिच पर 18.4 ओवर में चार विकेट पर 209 रन बनाकर जीत दर्ज की।
विराट कोहली ने 50 गेंदों पर छह चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 94 रन बनाए, जो इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने राहुल (40 गेंदों पर 62 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 207 रन बनाए थे। उसकी तरफ से एविन लुईस ने 17 गेंदों पर 40 रन की तूफानी पारी खेली। ब्रेंडन किंग ने 31 रन का योगदान दिया जबकि शिमरोन हेटमायर (41 गेंदों पर 56 रन) और कप्तान कीरोन पोलार्ड (19 गेंदों पर 37 रन) भी पूरे रंग में दिखे। जेसन होल्डर ने नौ गेंद पर 24 रन की तूफानी पारी खेली।
सक्सेस फुल चेज में विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत ODIs: 96.55 T20Is: 120.90
विराट कोहली का टी-20 में औसत पहले बल्लेबाजी करते हुए: 33.40 बाद में बल्लेबाजी करते हुए: 86.76
मैच जीतते हुए विराट कोहली का टी-20 में औसत पहले बल्लेबाजी करते हुए: 32.76 बाद में बल्लेबाजी करते हुए: 120.90
विराट कोहली ने कुछ ऐसे मजबूत की पारी 1-10 बॉल - 7 रन 11-20 बॉल - 13 रन 21-30 बॉल - 19 रन 31-40 बॉल- 28 रन 41-50 बॉल - 27 रन
यह भारत का पीछा करते हुए अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। इसी के साथ भारत टी-20 इंटरनेशनल में तीन बार 200+ टारगेट का पीछा करते हुए जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है।
बता दें कि बड़े लक्ष्य के सामने भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 'हिटमैनट रोहित शर्मा केवल आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल ने शुरू से ही रन बनाने का बीड़ा उठाया। उन्होंने जेसन होल्डर के एक ओवर में तीन चौके लगाए और फिर शेल्डन कॉट्रेल और खेरी पियरे पर छक्के जड़े। पावरप्ले समाप्त होने के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 50 रन था।
विराट कोहली ने हमेशा की तरह मौके की नजाकत को समझा और पारी संवारने का जिम्मा अच्छी तरह से निभाया। जब रन और गेंदों के बीच अंतर बढ़ने लगा तो कोहली ने तीखे तेवर अपनाए। उन्होंने 12वें ओवर में होल्डर पर छक्का जड़ा जिससे टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा। अपनी पारी के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरे करने वाले राहुल ने 37 गेंदों पर अपना सातवां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पियरे पर छक्का जमाया लेकिन इसी ओवर में लॉन्ग ऑफ पर आसान कैच दे बैठे।
ऋषभ पंत (नौ गेंद पर 18) ने पियरे पर छक्के से शुरुआत की जबकि कोहली ने होल्डर को निशाने पर रखा। इस तेज गेंदबाज को उन्होंने लॉन्ग ऑफ पर दर्शनीय छक्का लगाकर अपना 23वां अर्धशतक पूरा किया जोकि इस प्रारूप में नया रिकॉर्ड है। कोहली और पंत ने केसरिक विलियम्स पर छक्के लगाए, जिससे अंतिम चार ओवरों में लक्ष्य 31 रन रह गया।
शेल्डन कॉट्रेल ने ऐसे में किफायती ओवर किया और ऋषभ पंत को भी पवेलियन भेजा और श्रेयस अय्यर (चार) भी नहीं टिक पाए, लेकिन इससे जीत का अंतर ही प्रभावित हुआ। कोहली ने पोलार्ड की गेंद छह रन के लिए भेजी और फिर विलियम्स पर दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई। 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को तिरूवनन्तपुरम में खेला जाएगा।