News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
श्री गुरूनानक देव के 550वें प्रकाश उत्सव को समर्पित विश्व कबड्डी कप के लीग मैचों में आज यहां हुए कड़े मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया को तथा यूएसए ने केन्या को हराया। इस अवसर पर डीसी बी. श्रीनिवासन मुख्य अतिथि थे। यूएसए की टीम ने 50 व केन्या ने 31 अंक प्राप्त किये। उधर भारत की टीम ने 48 प्राप्त कर आस्ट्रेलिया को 14 अंकों से हराया। इस अवसर पर खेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय कुमार, डिप्टी डायरेक्टर खेल करतार सिंह, निदेशक टूर्नामेंट व उपाध्यक्ष कबड्डी एसोसिएशन तेजिन्द्र सिंह मिडू खेड़ा, एसपी (सतर्कता) स्वर्ण सिंह खन्ना, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन के के अग्रवाल, कांग्रेसी नेता टहल सिंह संधू व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।