News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक को लगता है कि अगर वह इस समय भी खेल रहे होते तो वे आसानी से भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर काबू पा सकते थे। रज्जाक ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, “मैंने अपने समय में विश्व स्तर के गेंदबाजों को खेला है, बुमराह जैसे गेंदबाज के सामने मुझे किसी तरह की परेशानी नहीं होती बल्कि दबाव तो उन पर होता।”
उन्होंने कहा,“मैं ग्लैन मैक्ग्रा और वसीम अकरम के खिलाफ खेला हूं, इसलिए बुमराह मेरे सामने बच्चे होते और मैं उन पर आसानी से काबू पा आक्रमण करता।”पाकिस्तान के ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने 1999 से 2013 के बीच पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 265 वनडे और 32 टी-20 मैच खेले हैं। रज्जाक ने हालांकि भारतीय गेंदबाज की तारीफ भी की और कहा, “बुमराह अच्छा कर रहे हैं और उन्होंने काफी सुधार किया है। उनका एक्शन थोड़ा अजीब है और गेंद को सीम पर अच्छी तरह से गिराते हैं इसी कारण वह असरदार हैं।” बता दें कि बुमराह इस समय वनडे में नंबर-1 गेंदबाज हैं। वह हालांकि चोट के कारण बाहर चल रहे हैं और इसी कारण वह दक्षिण अफ्रीका तथा बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में नहीं हैं।