News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय खिलाड़ियों ने साउथ एशियन गेम्स (एसएजी) के पहले दिन तीन गोल्ड सहित 14 मेडल जीते। ट्रायथलॉन के मेंस कैटेगरी में आदर्श सिनिमोल ने गोल्ड मेडल जीता। मेंस बैडमिंटन टीम ने भी गोल्ड जीता। ट्रायथलॉन में खिलाड़ियों को 750 मीटर तैराकी, 20 किमी साइक्लिंग और 5 किमी रनिंग करनी होती है।
सिनिमोल ने 1 घंटे 2.51 सेकंड में रेस पूरी कर पहला स्थान हासिल किया। भारत के ही बिश्वोरजीत श्रीखोम ने 1 घंटे 2 मिनट 59 सेकंड के साथ दूसरे पर रहे। महिला कैटेगरी में भारतीय खिलाड़ियों ने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। सोरोजिनी देवी ने 1 घंटे 14 मिनट में रेस पूरी कर सिल्वर पर कब्जा किया। मोहन प्राज्ञनया ने 1 घंटे 14 मिनट 57 सेकंड के साथ ब्रॉन्ज जीता।