News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय शटलर सौरभ वर्मा का सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में शानदार सफर रविवार को यहां पुरूष एकल फाइनल में चीनी ताइपे के वांग जु वेई से सीधे गेम में हारने से समाप्त हो गया। इस साल हैदराबाद और वियतनाम में 2 बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 खिताब जीतने वाले 26 साल के भारतीय खिलाड़ी को यहां अपने पहले सैयद मोदी टूर्नामेंट में 48 मिनट तक चले फाइनल में दुनिया के 22वें नंबर के जु वेई से 15-21, 17-21 से हार मिली। इस मैच से पहले सौरभ का इस खिलाड़ी के खिलाफ रिकार्ड 1-1 से बराबर का था। सौरभ शुक्रवार को कोरिया के हियो क्वांग ही पर सेमीफाइनल में जीत के दौरान 75 मिनट तक कोर्ट पर थे। लेकिन वह फाइनल में जु वेई के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके जिन्होंने 3 साल में अपना पहला खिताब हासिल किया।