News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता गुरप्रीत सिंह और सुनील कुमार ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां समाप्त हुई टाटा मोटर्स सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के ग्रीको रोमन वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। पंजाब के गुरप्रीत ने 77 किग्रा के फाइनल में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 2 बार के पदक विजेता सजन बनवाल को 3-1 से हराकर पहला स्थान हासिल किया। सुनील को भी 87 किग्रा में आसान जीत मिली और उन्होंने पंजाब के प्रबल को 5-1 से पराजित किया। सेना की तरफ से खेल रहे अर्जुन ने 55 किग्रा में अजय को 9-0 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। पंजाब के हरप्रीत सिंह ने रेलवे के राजबीर को 4-1 से हराया। ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाला ग्रीको रोमन के पहलवान हरदीप सिंह को 97 किग्रा फाइनल में रेलवे के रवि राठी के खिलाफ वाकओवर मिला। रेलवे 250 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा। सैफ खेलों के लिये टीम महिला टीम : साक्षी मलिक (62 किग्रा), शीतल (50 किग्रा), पिंकी (53 किग्रा), सरिता (57 किग्रा), अंशू (59 किग्रा), अनीता श्योराण (68 किग्रा) और गुरशरण कौर (76 किग्रा) शामिल हैं। पुरुष टीम : रविंदर(61 किग्रा), पवन (86 किग्रा), सत्यव्रत कादयान(97 किग्रा), राहुल (57 किग्रा), अमित (65 किग्रा) और सुमित (125 किग्रा) शामिल हैं।